India Vs Australia XI, Practice Match: Five fifties as India score 358 on Day 2 | वनइंडिया हिंदी

2018-11-29 169

India’s practice match before the four-match Test series against Australia got underway on Thursday at the Sydney Cricket Ground with the visitors piling on 358 runs against Cricket Australia XI. In reply, CA XI were 24/0 at stumps. Indian batsmen made merry of a largely inexperienced hosts XI with five fifties coming from players at the top of the order while KL Rahul’s miserable form with the bat continued. India went in with a 14-member team for the practice game. First day of the practice game was washed out completely

भारत और ऑस्ट्रेलिया एकादश के बीच चार दिवसीय अभ्यास मैच के दूसरे दिन का खेल जारी है। सिडनी में हो रहे इस मुकाबले में भारत की टीम 358 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और केएल राहुल 3 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि पुजारा और पृथ्वी शॉ ने पारी को संभाला और भारत की तरफ से 5 खिलाड़ियों ने शानदार अर्धशतक लगाए। वहीं रोहित रोहित शर्मा ने 40 रनों की अहम पारी खेलते हुए भारत का स्कोर 358 पर पहुंचा दिया है। भारत की तरफ से पृथ्वी शॉ, पुजारा, कप्तान कोहली, रहाणे और हनुमा विहारी ने अर्धशतक जमाए